आगंतुक गणना

4519472

देखिये पेज आगंतुकों

ICAR-CISH, Lucknow organized one month (200 hr) training on organic grower under ASCI

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ द्वारा भारतीय कृषि कौशल परिषद के तहत जैविक उत्पादनकर्ताओं पर एक महीने (200 घंटे) के प्रशिक्षण का आयोजन

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., लखनऊ ने जैविक उत्पादनकर्ताओं पर दिनांक 5 फरवरी- 5 मार्च, 2021 के दौरान एक महीने (200 घंटा) का प्रशिक्षण का आयोजन किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गाजीपुर, कानपुर, बिजनौर, प्रयागराज, सीतापुर और सुल्तानपुर जिलों से कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण भारतीय कृषि कौशल परिषद (एएससीआई) द्वारा प्रायोजित था। प्रशिक्षण के दौरान, प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के अनुमोदित पाठ्यक्रम के अनुसार खेती के सुरक्षित तरीकों के विभिन्न पहलुओं जैसे कि स्वास्थ्य और पर्यावरण पर असुरक्षित कृषि प्रथाओं के हानिकारक प्रभाव, सुरक्षित खेती के प्रकार एवं उनकी विशेषताओं, जैविक खेती पर लागत एवं राजस्व, जैविक खेती में बहु-फसल, बहु-फसल की योजना (बुवाई, रोपण एवं फसल चक्रानुक्रम) आदि के बारे में व्यापक ज्ञान दिया गया।

प्रशिक्षुओं को जैव-कीटनाशकों, जैव-उर्वरकों, जैविक खेत में कीट एवं खरपतवार प्रबंधन, विभिन्न प्रकार के खाद जैसे कि वर्मीकम्पोस्ट, नाडेप, बायोडायनामिक कम्पोस्ट, वर्मीवाश, गाय पैट-पिट, बी.डी.-500, 501, जीवामृत, अमृतपानी, पंचगव्य, बीजामृत आदि के निर्माण एवं जैविक उत्पादन में उनका उपयोग के बारे में भी बताया गया। फसल तुड़ाई उपरांत प्रबंधन, तृतीय पक्ष प्रमाणन, बुनियादी दस्तावेज एवं मूल रूप से उत्पादित फलों के विपणन के बारे में भी प्रशिक्षुओं को जानकारी दी गयी। प्रशिक्षुओं को गुड़ प्रसंस्करण, मिश्रित फसल और राजस्व उत्पादन के लिए उच्च मूल्य वाली सब्जी फसलों के उत्पादन की नई तकनीकों के बारे में जानकारी हेतु भा.कृ.अनु.प.-भा.ग.अनु.स., लखनऊ और इसके कृ.वि.के., लखनऊ का भी भ्रमण कराया गया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. आर.ए. राम ने प्रशिक्षण का समन्वय किया।

ICAR-CISH, Lucknow organized one month (200 hr) training on organic grower during February 5-March 5, 2021. A total of 20 participants from Lucknow, Ghajipur, Kanpur, Bijnor, Prayagraj, Sitapur and Sultanpur districts of U.P. were participated in this training programme. The training was Sponsored by Agriculture Skill Council of India (ASCI). During the training, as per National Skill Development Corporation (NSDC) approved course, the extensive knowledge on various aspect of safe practices of farming such as detrimental effects of unsafe farming practices on health and environment, types of safe farming practices and their characteristics, effects of organic farming on costs and revenue, multi-cropping in organic farming, planning of multi cropping (sowing, planting and rotation cycle) viz., intercrops, mixed crop, relay crop or trap crop, bio inputs (on and off farm) produced etc. were given to trainees.

Trainees were also apprised about bio-pesticides, bio-fertilizers, pest and weed management in organic farm, preparation of various type of compost such as vermicompost, NADEP, biodynamic compost, vermiwash, cow pat pit, BD-500, 501, jeevamrita, amritpani, panchagavya, beejamrita etc. and their use in organic production. The knowledge of post harvest management, third party certification, basic documentations and marketing of organically produced fruits were also provided to the trainees. Trainees were also visited the ICAR-IISR, Lucknow and its KVK, Lucknow for aware of new technologies of jaggery processing, mixed cropping and production of high value vegetable crops for revenue generation. Principal Scientist, Dr. R.A. Ram coordinated the training.